तेलंगाना: आइसोलेशन से चिढ़ी सास ने बहू को जबरदस्ती गले लगाया, कहा- तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए

By: Pinki Thu, 03 June 2021 10:42:14

तेलंगाना: आइसोलेशन से चिढ़ी सास ने बहू को जबरदस्ती गले लगाया, कहा- तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए

तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना संक्रमण का एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक कोरोना संक्रमित सांस ने अपनी बहू को इसलिए गले लगा लिया ताकि उसे भी संक्रमित कर सके। इसके बाद बहू को गांव के बाहर निकाल दिया गया। बहू संक्रमित हो गई। उसके बाद उसकी बहन उसे अपने घर ले गई। जहां उसे आइसोलेशन में रखा गया है।

सास से संक्रमित हुई 20 वर्षीय युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया, 'जब सास संक्रमित हुई थीं, तो उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। उन्हें निश्चित जगह पर भोजन दिया जाता था। उनके पोता-पोती को भी पास जाने की इजाजत नहीं थी। मैं भी उनसे लगातार दूरी बना रही थी। ऐसे में मेरी सास बहुत नाराज हो गई थीं।'

इस युवती ने अधिकारियों से कहा, 'मेरी सास ने मुझे ये कहते हुए जबरदस्ती गले लगा लिया कि तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए। क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो।'

अधिकारियों ने बताया कि युवती की सास कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के बदले हुए व्यवहार से हैरान और नाराज थी। इससे उसके अहम पर चोट पहुंच रही थी। अधिकारियों ने युवती से कहा है कि अगर वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है तो इसमें उसकी मदद की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# दौसा : महिला का अर्धनग्न फोटो-वीडियो बना सालों तक दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी हुआ गिरफ्तार

# सवाई माधोपुर : पत्नी से हुआ झगडा तो शराब के नशे में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

# सीकर : पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूरी पर मकान में हो रहा था देहव्यापार, तीन यु​वतियों समेत पांच गिरफ्तार

# महाराष्ट्र में घटते संक्रमण के साथ लॉकडाउन में राहत देने की तैयारी शुरू, 5 फेज में अनलॉक होगा राज्य

# हरियाणा को सता रहा ब्लैक फंगस, बुधवार को नौ मौतों के साथ अब तक 84 ने गंवाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com